सीहोर : 9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर बैठक संपन्न

9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर बैठक संपन्न
सीहोर, 13 फरवरी, 2019
आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार चंदेल, प्रथम अपर एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री अनिता बाजपेई, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागोत्रा, जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री जफर इकबाल, जिला रजिस्ट्रार श्रीमती सुनीता गोयल उपस्थित थे।
बैठक में नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी.प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), श्रम से संबंधित, भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, सर्विस मैटर्स, वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) से संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/विद्युत संबंधी, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन(मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का बड़ी संख्या में निराकरण किए जाने के लिए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।