सीहोर : 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्वागत के लिए हो रहे तैयार

9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्वागत के लिए हो रहे तैयार
दिनॉंक 08 दिसंबर 2020
कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए खुले रहेंगे और विद्यार्थी माता-पिता/अभिभावक की सहमति से शंका समाधान एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय आ सकेंगे। कक्षा 10वीं और 12 वीं की मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंण्डल की परीक्षाएं नियत समय पर संपन्न होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में एक सप्ताह के पश्चात से नियमित रूप से शैक्षणिक कार्य संचालित किया जायेगा । 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यर्थियों के लिए विद्यालय में उपलब्ध स्थान के अनुसार सप्ताह में दो से तीन बार नियमित शैक्षणिक कार्य हेतु कक्षाएं संचालित की जायेगी। सप्ताह में कितने दिन विद्यार्थियों को बुलाया जाना है इस बारे में विद्यालय स्वंय निर्णय लेंगे। आवश्यकतानुसार कक्षा को दो सेक्शन में बांटा जा सकेगा। विद्यार्थी माता-पिता/अभिभावक की सहमति से ही विद्यालय आयेंगे। ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेंगी। सभी विद्यालय कोविड-19 संक्रमण के संबंध में जारी स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन अशासकीय एवं शासकीय दोनों प्रकार के विद्यालय करेंगे। जिला कलेक्टर द्वारा समय समय पर आवश्यकतानुसार विद़धार्थियों और शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड टेस्ट सम्पन्न कराया जायेगा। इस संबंध में रविवार 6 दिसंबर को क्राइसेस मेनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक बलाई गई जिसमें सभी बिन्दुओं के पालन पर सहमति व्यक्त की गई तथा कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर को आदेशित किया गया कि वे सीहोर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को इन निर्देशों का पालन किये जाने के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।