सीहोर: 50 जवानों की उपस्थिति में वाहन चैकिंग कार्यवाही

सीहोर: 50 जवानों की उपस्थिति में वाहन चैकिंग कार्यवाही
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार आज फंदा टोल वेरियर के पास 50 जवानों की उपस्थिति में सामुहिक चैकिंग कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 500 से अधिक वाहनों की तलाश ली गई । चैकिंग दौरान वाहनों की डिग्गी, सामान इत्यादि चेक किया गया तथा 19 वाहनों पर नम्बर प्लेट सही नहीं पाये जाने एवं 01 वाहन पर हूटर लगा होने पर इनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 12500/-रूपये का संमंस शुल्क बसूल किया गया । यातायात प्रभारी श्री देवनारायण पाण्डेय एवं यातायात स्टाफ तथा थाना कोतवाली सीहोर से उनि. अनिल कुमार एवं थाना कोतवाली स्टाफ तथा रक्षित केन्द्र सीहोर के जवानों द्वारा यह कार्यवाही की गई ।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर द्वारा कार्यवाही करने के संबंध में अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ किया गया ।