सीहोर : 49 व्‍यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 354 है

49 व्‍यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई

वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 354 है

सीहोर 11 अक्टूबर,2020

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 49 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 10 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति गल्ला मंडी, मंडी, लोधी मोहल्ला, छोटी मोहल्ला, चाण्क्यपुरी, सिंधी कॉलोनी, नेहरु कॉलोनी, वार्ड नंबर 23, गुलाब विहार के निवासी है। आष्टा से 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है पॅाजीटिव व्यक्ति गुराड़िया वर्मा, जुम्मापुरा, मीरपुरा, समरदा, कन्नोद, सेमलाघाटा, रतनखेड़ी, सिविल लाईन, शांतिनगर, बड़ा बाजार आष्टा, रसूलपुरा के निवासी है। नसरूल्लागंज अंतर्गत 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति बसंतपुरा, बाईबोडी के निवासी है। श्यामुपर अंतर्गत 12 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो पाटनी, खेड़ली, झागरिया, दरखेड़ा, श्यामपुर, मुख्त्यार नगर के निवासी है।

इछावर विकासखण्ड अंतर्गत 7 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति जमोनिया फतेहपुर, कोलूखेड़ी, हरसपुर, अमलाहा, धामन्दा दौलतपुर के निवासी है। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 354 है। आज 6 व्यक्तियों को रिकवर होने के डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 1438 है। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 37 है। आज अपरान्ह तक 391 सैम्पल लिए गए है।  सीहोर शहरी क्षेत्र से 45 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 71, आष्टा से 80 , इछावर से 60 , बुदनी से 22 श्यामपुर से 113 सैम्पल लिए गए है।

आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

 जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1829 है जिसमें से 37 की मृत्यु हो चुकी है 1438 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 354 है। आज 391 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 27786 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 24876 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 378 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1010 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।

जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!