13 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक संपन्न
सीहोर 08 मई,2019
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2019 को जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के संबंध में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में ए.डी.आर. सेंटर भवन न्यायालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता सहित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागौत्रा, जिला रजिस्ट्रार श्री युगल रघुवंशी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई कि नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे ग्रामीण व शहरी रहवासी को न्यायलय में अधिक समय से चल रहे राजीनामा योग्य प्रकरण, आपराधिक व सिविल प्रकरणों में राजीनाम के लिए चर्चा कर उनके प्रकरणों का तत्काल निपटारा हो सके। नेशनल लोक अदालत का लाभ आम नागरिक ले सके व दोनों पक्षकारगण के बीच आपसी मतभेद से बचा जा सके। बैठक में उपस्थित समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने नेशनल लोक आदलत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहमति व्यक्त की।
Leave a Reply