सीहोर : 08 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफतार

08 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफतार :-
लोकसभा चुनाव-2019 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी बुदनी श्री एस.एस.पटेल के मार्गदर्शन में जिले में वारंटियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रेहटी पुलिस ने 2011 से फरार स्थाई वारंटी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना रेहटी के वर्ष 2011 में चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी बाबूलाल पिता लक्ष्मण पटेल निवासी बी.एम.ई. स्कूल के पास झुग्गी बिजला वाले कलौता के मकान में सुभाष कालोनी नसरूल्लागंज जो की 08 वर्षो से फरार था, मुखविर की सूचना के आधार पर ग्राम निमावर खातेगांव जिला देवास से गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया । वारंटी के विरूद्ध वर्ष 2016 के नकबजनी के मामले में एक गिरफतारी वारंट भी थाना रेहटी में लंबित था ।