सीहोर : 9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर बैंकर्स की बैठक संपन्न

9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को
लेकर बैंकर्स की बैठक संपन्न
सीहोर, 15 फरवरी, 2019
आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागोत्रा की अध्यक्षता में समस्त बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर भवन में आयोजित हुई।
बैठक में नेशनल लोक अदालत में बैंक रिकवरी संबंधी मामले राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का बड़ी संख्या में निराकरण किए जाने के लिए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। इस दौरान बैंकों के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।