160 क्वाटर अंग्रेजी एवं 100 क्वाटर देशी अवैैध शराब मय मोटर के दो गिरफतार
आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में एंव श्री एसडीओपी. एस.एस.पटेल के दिशानिर्देशन में दिनांक 26.04.19 को थाना प्रभारी बुदनी संध्या मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मुखवीर की सूचना दी गई की खालसा ढाबा का संचालक काले रंग की स्पेंडर मो.सा. पर बरखेड़ा तरफ से अवैध शराब लेकर बुदनी आ रहा हैं उक्त सूचना पर टीम को तस्दीक हेतु रवाना किया गया एस.एस.टी. पांईंट गडरिया नाला पर आरोपी हरदीप गांधी पिता स्व. अजीत सिंह गांधी निवासी चक्रम कालोनी बुदनी एवं राजकुमार पिता रामेश्वर उईके निवासी अदालत कालोनी बुदनी एक मो.सा. स्पेलेंडर पर एक बोरी व 02 बडे झोलों में 100 क्वा. देशी शराब कीमती 5000/-रूपये , 100 क्वा. गोवा. 48 क्वा. आई.बी. एवं 12 हैवर्ड वीयर कुल 160 क्वाटर अंग्रेजी कीमती 15520/-रूपये की अवैध शराब सहित पकड़ा जाकर आरोपियों को गिरफतार कर 260 क्वाटर अंक्रेजी एवं देशी शरब तथा मोटर सायकल जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा, उप निरीक्षक अर्जुन जायसवाल ,आर. 224 महेश विश्वकर्मा, आर. 412 सोनू चौहान , आर.चालक 651 घनश्याम दमाडे की महत्वपूर्ण भुमिका रही।
