
सोयाबीन फसल हेतु कृषकों को लिए समसामयिक सलाह
सीहोर 11 जुलाई,2019
जिले में सोयाबीन बोने वाले कृषकों के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा समसामयिक सलाह दी गई है। जिसमें सोयाबीन बोनी करते समय किसान भाई प्रमाणित बीज, बीज उपचार दवा, थामरस एवं कार्बोक्सिन 3ग्राम/ किलोग्राम तथा जैविक बीज उपचार ट्रायकोडर्मा 10 ग्राम/ किलोग्राम की दर से बीजोपचार कर बोनी करें। जहां खेतों में जलभराव की स्थिति है, वहॉ जल निकास का उचित प्रबंध करें। मक्का फसल के साथ अरहर, मूंग, उडद आदि की अंतरवर्तीय फसलें लें। साथ ही जहां मक्का फसल बुवाई हो चुकी है वहां पर फाल आर्मी वार्म कीट के प्रकोप की संभावना रहती है इससे बचने के लिए कीटनाशक दवाई का उचित मात्रा में छिडकाव करें