वीवीपैट के केरिंग केस को पोलिंग एजेंट की
उपस्थिति में ही सील किया जाएगा
सीहोर 28 अप्रैल,2019
लोकसभा चुनाव हेतु समस्त जिलो को आयोग ने निर्देश दिए है कि मतदान समाप्ति के पश्चात वीवीपैट के पॉवर पैक बैटरी को पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ही निकाला जाए तथा मतदान पूर्ण होने के उपरांत केवल वीवीपैट के पॉवर पैक बैटरी को निकालने एवं वीवीपैट के केरिंग केस को पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ही सील कराना सुनिश्चित किया जाए।
Post Views: 11