सीहोर : लोकसभा निर्वाचन 2018 के लिए विडियो सर्विलेंस दल का गठन

लोकसभा निर्वाचन 2018 के लिए विडियो सर्विलेंस दल का गठन

सीहोर, 12 फरवरी2019

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2018 को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को विडियो सर्विलेंस दल का गठन किया गया है। विडियो सर्विलेंस दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।

      विडियो सर्विलेंस दल में विधासनसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत बुदनी श्री आर.के.चौधरी-9981814493 एवं सहयोगी कर्मचारी श्री पी.सी.ओ.जनपद पंचायत बुदनी श्री तुलसीराम मालवीय, श्री दिनेश रैकवार, 157-आष्टा के लिए प्रभारी अधिकारी ए.पी.ओ. जनपद पंचायत आष्टा श्रीमती अर्चना अरगुजा-7974346371 एवं सहयोगी कर्मचारी केशियर जनपद पंचायत आष्टा श्री राजेश शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका आष्टा श्री अरुण श्रीवास्तव, 158-इछावर के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक कार्य.अधिकारी जनपद पंचायत इछावर श्री गुलाब सिंह अहिरवार-9893471651 एवं सहयोगी कर्मचारी सहा.मानचित्रकार जनपद पंचायत इछावर श्री मनीष उपाध्याय, पी.सी.ओ. जनपद पंचायत इछावर श्री बलधीर टोप्पो एवं 159-सीहोर के लिए एस.डी.ओ.जनपद पंचायत सीहोर श्री राजेश जैन-9893479442 एवं सहयोगी कर्मचारी राजस्व निरीक्षक श्यामपुर श्री गोपाल प्रसाद प्रजापति एवं लेखापाल विवेकानंद स्कूल श्री सुनील गिरोठिया को नियुक्त किया गया है।

      प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त विडियो सर्विलेंस दल को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त विडियो सर्विलेंस दल का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!