मुख्यमंत्री कृषि उपज मण्डी हम्माल एवं तुलावटी वृद्वावस्था सहायता योजना प्रभावशील
सीहोर 04 मार्च,2019
म.प्र.शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषि उपज मण्डी हम्माल एवं तुलावटी वृद्वावस्था सहायता योजना, 2015 प्रभावशील 07 अप्रैल,2016 से की गई है। कृषि उपज मण्डी समिति सीहोर के समस्त अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी वृद्वावस्था सहायता योजना के लिये पात्रता एवं संक्षिप्त नियम उक्त योजना में मण्डी समिति में कार्यरत 18 से 55 वर्ष की आयु के लायसेंसधारी हम्माल एवं तुलावटी ही पात्र होंगे। वर्ष 2018-19 के लिये मण्डी समिति में कार्यरत अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी इस योजना में स्वेच्छा से सम्मिलित हो सकते है।
अनज्ञप्तिधारी हम्माल/तुलावटी (हितग्राही) को इस योजना अंतर्गत स्वयं का प्रतिवर्ष अंशदान जो न्यूनतम एक हजार से अधिकतम रुपये दो हजार तक होगा। योजना में मण्डी समिति का अनुदान हितग्राही द्वारा जमा राशि का 50 प्रतिशत होगा, जा अधिकतम एक हजार रुपये तक होगा। हितग्राही को मण्डी बोर्ड की रूपये एक हजार प्रतिवर्ष के मानसे एकमुश्त सहायता राशि की पात्रता योजना में लगातार 20 वर्ष तक हितग्राही अंशदान की राशि जमा कराने की स्थिति में ही होगी। परन्तु योजना मे सम्मिलित होने पश्चात 05 वर्ष की समयवधि पूर्ण होने पर आकस्मिक मृत्यु होने, स्थायी अपंगता एवं असाध्य बीमारी के कारण योजना से पृथक होने की दशा में मण्डी बोर्ड की एकमुश्त सहायता राशि की पात्रता जितने वर्ष तक हितग्राही अंशदान की राशि जमा हुई है, उतनी ही होगी। हितग्राही द्वारा 05 वर्ष से अधिक तथा 20 वर्ष से कम अवधि में स्वंच्छा से योजना से पृथक होने की स्थिति में स्वयं की अंशदान राशि तथा मण्डी समिति की अनुदान राशि की ही पात्रता होगी। मण्डी बोर्ड की एकमुश्त सहायत राशि की पात्रता नही होगी । हितग्राही के योजना में सम्मिलित होने के पश्चात 05 वर्ष की समयावधि के पूर्व आकस्मिक मृत्यु होने दुर्घनावश स्थायी अपंगता एवं असाध्य बीमारी होने की दशा में केवल स्वयं की अंशदान राशि तथा मण्डी समिति की अनुदान राशि की ही पात्रता होगी। मण्डी समिति सीहोर के समस्त अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलाबटीयों से मण्डी कार्यालय से शीघ्र सम्पर्क कर मुख्यमंत्री कृषि उपज मण्डी हम्माल एवं तुलावटी वृद्वावस्था सहायता योजना-2015 में सम्मिलित होकर योजना का लाभ ल सकते है। योजना के संबंध मे विस्तृत नियम आदि की जानकारी मण्डी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है