कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मदिरा सहित वाहन राजसात
सीहोर 27 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने वाहन में अवैध मदिरा पाए जाने पर वाहन तथा मदिरा को राजसात करने की कार्यवाही के आदेश दिए हैं। जिले के श्यामुपर पुलिस द्वारा गत 03 नवंबर 2018 को नेशनल हाईवे पर महादेव ढाबे के पास कुरावर से श्यामपुर की और तेजी से आ रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका गया। आगे जाकर वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, उससे कारण पूछा जिसका वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया, तो वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में पाया गया कि वाहन क्रमांक MP09-HF-7174 में 49 मवेशी जिनके मूंह एवं पैर बंधे थे तथा 6 नग केन कुल 300 लीटर देशी मदिरा पाई गई। वाहन का रजिस्ट्रेशन वाहन मालिक मोहम्मद अकबर कुरैशी पिता प्यारेलाल कुरैशी निवासी 129 न्यू सुभाष नगर जिला भोपाल का होना पाया गया। कलेक्टर द्वारा ट्रक क्रमांक MP09-HF-7174 एवं 6 नग केन कुल 300 लीटर देशी मदिरा को जप्त राजसात करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जप्तशुदा मदिरा एवं वाहन को आधिपत्य में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें।