सीहोर : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों का निरीक्षण

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया लोकसभा
निर्वाचन 2019 की तैयारियों का निरीक्षण
सीहोर, 23 फरवरी, 2019
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल (आई.ए.एस.) द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। श्री कौल ने निर्वाचन के लिए तैयार किए जा रहे मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन स्ट्रांग रूम को देखा और कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विनय कुमार तिवारी से विस्तृत जानकारी लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की।
श्री कौल ने कलेक्ट्रेट स्थित अपर कलेक्टर कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैइक में उन्होंने निर्वाचन व्यय की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे, रिटर्निंग अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, कार्यपालन यंत्र पीआईयू श्री विनय कुमार तिवारी, एनआईसी अधिकारी श्री संजय जोशी, तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।