सीहोर: संभागायुक्त एवं आईजी ने ली निर्वाचन संबंधी बैठक,संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने दिलाई स्वीप कार्यक्रम में मतदान करने की शपथ

संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने दिलाई स्वीप कार्यक्रम में मतदान करने की शप संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं भोपाल आईजी श्री जयदीप प्रसाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित लोकसभा निर्वाचन कार्य के संबंध नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

      संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। जिले में हो रही हर छोटी बड़ी घटना पर नजर बनाए रखें एवं निष्पक्ष कार्यवाही कर निर्वाचन संपन्न करायें।

      आईजी श्री प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखें। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें।

      बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण लगभग पांच बार दिया जा चुका है। सभी टीमें निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण गंभीरता से संपादित कर रहीं हैं। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं नगदी बरामद की जा रही है। संवैदनशील एवं अतिसंवैदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।  

      लोकसभा निर्वाचन को लेकर दिव्यांगजनों को स्वीप गतिविधि के अंन्तर्गत 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु टाउनहाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें चित्रकला, रंगोली एवं सास्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती रचना बुधोलिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!