Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर :शाहिद जवान की पत्नी को भी नही बक्शा लुटेरो ने, झांसे में लेकर 8 लाख पर किया हाथ साफ।

81
Image

सीहोर। शहीद की पत्नी के साथ 8 लाख की धोखाधड़ी,

-अर्मी की वर्दी पहनकर आए आरोपी ने की ठगी,

  • पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी,

सीहोर। विगत साल आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए इछावर तहसील के रहने वाले जवान शहीद ओमप्रकाश मरदानिया की पत्नी के साथ सोमवार को लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।

कोतवाली पहुंची शहीद ओम प्रकाश मरदानिया की पत्नी कोमल ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके देवर के पास एक फोन आया था कि उनकी भाभी के नाम पर 35 लाख रुपए की राशि जमा होने वाली है, इस संबंध में बात करना है, इसके बाद शहीद की पत्नी कोमल बात की तो अज्ञात आरोपी ने कहा कि अगर आप एफडीआर की राशि के आठ लाख रुपए हमें दे देती है तो आपको 35 लाख रुपए मिल सकते है। 35 लाख रुपए की प्राप्त के चक्कर में शहीद की पत्नी सीहोर तहसील में पहुंची और अर्मी की नकली वर्दी में आए अज्ञात आरोपी ने एफडीआर से निकाली करीब आठ लाख रुपए की राशि और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया।

पुलिस ने शहीद की पत्नी श्रीमती कोमल मरदानिया की शिकायत पर अर्मी के नकली जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी संध्या मिश्रा का कहना है कि सोमवार को इछावर के शहीद जवान ओम प्रकाश मरदानिया की धर्मपत्नी श्रीमती कोमल ने थाने में उसके साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!