सीहोर/शाहगंज : मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार लाख के मोबाइल बरामद

मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश,
चार लाख के मोबाइल बरामद
श्री शशीन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ एवं मशरूका बरामद करने के निर्देश दिये गये गये थे । इसी क्रम में थाना शाहगंज पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 29 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमती चार लाख रूपये के जप्त कर 03 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
घटनाक्रम:-
थाना प्रभारी शाहगंज श्री नरेन्द्र कुलस्ते को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग थाना शाहगंज क्षेत्र में चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक के घूम रहे हैं । उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री शंकर सिंह पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते थाना प्रभारी शाहगंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा सूचना के आधार पर बुदनी निवासी संजू अहिरवार पिता रेवती अहिरवार 20 साल, सचिन कटारे पिता रामदास कटारे 19 साल एवं संदीप अहिरवार पिता रेवती अहिरवार 19 साल को घेराबंदी कर पकड़ा गया । तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 29 नग मोबाइल कीमती 04 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं । इनका साथी अनिकेत फरार हैं जिसकी तलाश के प्रयास जारी हैं ।
तरीका वारदात:-
आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि गिरोह में चार लोग हैं, जिसमें संजू अहिरवार, संदीप अहिरवार, सचिन कटारे तथा अनिकत दुबे हैं, हम लोग रेल्वे स्टेशन बुदनी में आने वाली ट्रेनो में सफर करने वाले मुसाफिरों के पास से मोबाइल चोरी करते थे और उन मोबाइलों को ग्रामीण इलाकों में घूम रहे थे । आरोपीगण द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से गैंग बनाकर बुदनी रेल्वे स्टेशन में सुबह के समय जब ट्रेन स्टेशन पर रूकती थी और यात्रीगण नींद की अवस्था में होते थे तब हममें से कोई एक जाकर सोये हुये यात्रियों के जेब एवं बेग से मोबाइल चोरी करता था । उस समय अन्य साथी ट्रेन के गेट एवं स्टेशन परिसर में चौकसी करते थे ताकि रेल्वे गार्ड अथवा जीआरपी वालो पर नजर रखी जा सके वारदात के तत्काल बाद सभी वहॉ से भाग जाते थे।
गिरफतार आरोपी:-
1- संजू अहिरवार पिता रेवती अहिरवार 20 साल निवासी बुदनी
2- सचिन कटारे पिता रामदास कटारे 19 साल निवासी बुदनी
3- संदीप अहिरवार पिता रेवती अहिरवार 19 साल निवासी बुदनी
जप्ती:-
विभिन्न कम्पनियों के 29 नग मोबाइल फोन कीमती 04 लाख रूपये ।
कार्यवाही में भूमिका:-
निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते थाना प्रभारी शाहगंज, पउनि. उनि. डोडियार, उनि. पी.एन. यादव, परि0उनि. पूनम राय, सउनि. राजेन्द्र उइके, आर. नरेन्द्र चौरे, आर. सचिन जाट, आरक्षक दिनेश गठोले, आर. संदीप मेहर, आर. योगेश डी नाईक, सैनिक विष्णु भार्गव की सराहनीय भूमिका रही ।