10 जुआरी गिरफतार, लगभग 43 हजार रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक अरूणा सिंह द्वारा अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर ग्राम नयापुरा हिरानी गांव के बीच गोहा से सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर 10 जुआरियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 42740/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
गिरफतार जुआरियों में अरमान खॉ पिता गफ्फार खॉ 30 साल निवासी शाहगंज,मगंल यादव आ. चुन्नीलाल 44 साल निवासी शाहगंज, राजुकमार गौर आ. लक्ष्मीनारायण गौर 31 साल निवासी शाहगंज, आविद खॉ आ. शब्बीर खॉ 34 साल निवासी शाहगंज, अतीक आ. सलदार खॉ 32 साल निवासी शाहगंज, जगदीश साहू आ. मदनलाल साहू 35साल निवासी वनेटा प्लांट शाहगंज,सोनू मीना आ. लक्ष्मण सिंह 20 साल निवासी हिरानी, रामगोपाल पिता नर्वदा प्रसाद 45 साल निवासी हिरानी, कमाल खॉ आ. इकबाल खॉ 48 साल निवासी शाहगंज, अभिषेक उपाध्याय आ. ओमप्रकाश 22 साल निवासी हिरानी शामिल हैं। उपरोक्त में आरोपी कमाल खॉ के विरूद्ध थाना शाहगंज में गिरफतारी वारंट भी लंबित था ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अरूणा सिंह, उनि. पी.एन.यादव, उनि. भरत कटारे, प्रआर. चन्द्रशेखर,श्यामलाल वर्मा, आरक्षक मुकेश उइके, विकास,राहुल, निखिल, विष्णु की सराहनीय भूमिका रही।

सीहोर/शाहगंज:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 जुआरी गिरफ्तार, लगभग 43 हजार रूपये जप्त ।
by
Tags:
Leave a Reply