सीहोर : शहीद विरसा मुण्डा की जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

शहीद विरसा मुण्डा की जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सीहोर 15 नवंबर ,2020

     आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्री हरजीत सिंह राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर 2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष में शहीद बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा द्वारा शहीद विरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष बाल आयोग मध्यप्रदेश श्रीमती निर्मला बारेला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष नसरुल्लागंज श्री धुर्वे सहित जनजाति समाज के प्रतिनिधि श्री रमेश बारेला, श्री लक्ष्मण बारेला, श्री हरिसिंह आदि ने अपने उद्बोधन में शहीद विरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति व जनजाति व सामान्य वर्ग के व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा भी अपने उद्बोधन में शहीद विरसा मुंडा के द्वारा समाज के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्री हरजीत सिंह राजपाल ने किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया

error: Content is protected !!