सीहोर : शस्त्र लायसेंस धारकों का डेटाबेस ऑनलाइन इन्ट्री अनिवार्य

शस्त्र लायसेंस धारकों का डेटाबेस ऑनलाइन इन्ट्री अनिवार्य

सीहोर, 14 फरवरी2019

      प्रचलित शस्त्र लायसेंसियों का नेशनल डेटाबेस ऑफ आर्म्स लायसेंस फार्म 3/5 का किया जा रहा है। यह कार्यवाही भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा शस्त्र लायसेंस की जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से भरने एवं मॉनीटर करने के लिए एनडीएएल -एएलआईएस साफ्टवेयर बनाया गया है। जिसके माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस हेतु एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने का कार्य किया जा रहा है। एनडीएएल साफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 थी। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा उक्त तिथि में बढोत्तरी करते हुए 31 मार्च 2019 की गई है। उक्त तिथि के बाद सभी शस्त्र लायसेंस धारकों के पास एक यूनिक यूआईएन क्रमांक होना चाहिए। ऐसे शस्त्र लायसेंस धारक जिनके पास 31 मार्च 2019 के बाद यूनिक यूआईएन क्रमांक नहीं होगा उनका शस्त्र लायसेंस रद्द हो जाएगा। समस्त शस्त्र लायसेंस धारकों से उक्त संबंधित कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करने को कहा गया है।  

error: Content is protected !!