व्यय मानिटरिंग हेतु उडनदस्ता दलों मेंसंशोधन
सीहोर 09 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए पूर्व में व्यय मानीटरिंग अंतर्गत जिला सीहोर में विधानसभा क्षेत्रो हेतु उडनदस्ता दलों का गठन किया गया था। उड़नदस्ता दलों में संशोधन किया गया है। उडनदस्ता दल निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा दल को सौपेंगे एवं उसकी एक प्रति ई-मेल आई.डी.demc.sehore@gmail.com पर भी भेजेंगे। ये दल निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से मतदान समाप्त होने तक कार्य करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधानसभा क्षेत्र 156 बुदनी में दल क्रमांक एक दल प्रभारी श्री आकाश महंत नायब तहसीलदार बुदनी मोबाईल नंबर 9718022761, दल क्रमांक दो दल प्रभारी श्री सनतराव देशमुख, नायब तहसीलदार शाहगंज मोबाईल नंबर 9630815637, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री अजय कुमार झा, नायब तहसीलदार नसरूल्लागंज मोबाईल नंबर 9582693411,विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में दल क्रमांक एक दल प्रभारी श्री एकाग्र रघुवंशी उपयंत्री जनपद पंचायत आष्टा मोबाईल नंबर 8462919980, दल क्रमांक दो दल प्रभारी सुश्री अंकिता वाजवेयी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 9407251001, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री शेखर चौधरी, नायब तहसीलदार जावर मोबाईल नंबर 9009066206, दल क्रमांक चार दल प्रभारी श्री एम.एल.अहिरवार उपयंत्री जनपद पंचायत आष्टा 9009066206, विधानसभा क्षेत्र 158 इछावरमें दल क्रमांक एक दल प्रभारी सुश्री पूर्णिमा शर्मा नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9340403895, दल क्रमांक दो सुश्री डाली रायकवार, नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9630497053, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री संतोष धाकड, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 7987107060, विधानसभा क्षेत्र 159 सीहोर में दल क्रमांक एक दल प्रभारी सुश्री शैफाली जैन नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 9685268566, दल क्रमांक दो दल प्रभारी सुश्री सुनीता कुमारी, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 8005736066, दल क्रमांक तीन दल प्रभारी श्री श्रीमति रमा कालवा, नायब तहसीलदार दौराहा मोबाईल नंबर 9479888399
Leave a Reply