विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम आयोजित*
सीहोर। संस्था केयर इंडिया (वुमन एण्ड वाटर प्रोजेक्ट )द्वारा कोविड 19 गाइड लाईन को ध्यान में रखते हुए विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 ऑक्टोबर के उपलक्ष्य में ग्लोबल हैंडवाश वीक के रूप में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 15 अक्टूबर 2020 को आष्टा ब्लॉक के 2 गाँव दुपड़िया व लसूड़िया सूखा में विश्व हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ की क्रमशः 20 व 24 महिलाओं की उपस्थिति रही।सर्वप्रथम महिलाओं को हाथ धोने के तरीकों को बताया । साथ ही स्वच्छता का महत्व, जल संरक्षण व कोविड 19 के लक्षण ,बचाव के तरीके ,फायदे और नुकसान के बारे में बताया ।
तत्पश्चात मास्क वितरण किये गए व पहनने का अनुरोध और सामाजिक दूरी बनाए रखने व सरकारी नियमों का पालन करने की जानकारी दी ।
इस अवसर पर संस्था केयर इंडिया सीहोर समन्वयक संदीप सिंह दिखित ,मास्टर ट्रेनर राकेश शर्मा ,महेन्द्र मकवाना और डॉली सोनी आदि उपस्थित रहे
Leave a Reply