Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : विधिक सेवा दिवस पर जिला जेल में किया गया जागरुकता शिविर का आयोजन

272
Image

विधिक सेवा दिवस पर जिला जेल में किया गया जागरुकता शिविर का आयोजन

सीहोर 10 नवंबर ,2020

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला जेल सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर सह निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता शिविर में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी एंव जेलर श्री अजय खरे जिला जेल उपस्थित थे।

शिविर के दौरान श्री नागोत्रा ने कहा कि कि 09 नवम्बर 1987 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम लागू होने के उलपक्ष्य में प्रति वर्ष 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अधिनियम की धारा 12 के अधीन जेल में निरूद्ध बंदी विधिक सेवा के पात्र होते है। जिसके अंतर्गत बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाकर उनके प्रकरण में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करया जाता है। श्री अनीस अब्बासी द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्ली बारगेनिंग व जेल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में श्री अजय खरे द्वारा जागरूकता शिविर आयोजन के पश्चात् जेल निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल में साफ-सफाई ठीक थी व कोविड-19 का प्रोटोकाल किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!