सीहोर : विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजनसीहोर। जिला न्यायालय द्वारा नवीन विद्या भारती हा.से.स्कूल में छात्राओं के अधिकार संरक्षण एवं शिक्षा के अधिकार व लोक अदालत के सम्बंध में जगरुकता शिविर का आयोजन श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा श्री नागौत्रा को पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। जिसमें श्री नागौत्रा द्वारा शिक्षा के अधिकार व कानूनी सम्बंधी प्रक्रियाओं को जन-जन तक कैसे पंहुचाये, इस विषय पर चर्चा की गई। अपनी चर्चा के दौरान श्री नागौत्रा ने धारा 11 व धारा 7/11 की जानकारी व साथी ही आईपीसी की धारा व पास्को एक्ट व लोक अदालत व शिक्षा का अधिकार को विस्तृत रुप से समझाया। बच्चों द्वारा किये गये प्रश्नों का भी उन्होने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर न्यायालयीन स्टाफ एवं मसस्त शाला स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का समापन पर स्कूल प्राचार्य ने अतिथि का आभार व्यक्त किया।