Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर: वाहन चोर कंजर गिरफतार, चोरी की बाइक जप्त

8
Image

सीहोर: वाहन चोर कंजर गिरफतार, चोरी की बाइक जप्त:-
दिनांक 28.02.2019 को थाना दोराहा में फरियादी प्रदीप पिता जमना प्रसाद विश्वकर्मा 28 साल निवासी ग्राम झरखेडा ने थाना दोराहा में रिपोर्ट किया कि उसी मोटर सायकिल हीरो कम्पनी की एच एफ डीलक्स न्यू बिना नम्बर की घर के सामने खडी थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है फरियादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । अज्ञात आरोपी की पतारसी के दौरान दिनांक 02.03.2019 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आष्टा से एक अज्ञात व्यक्ति नई मोटर सायकिल काले रंग की जिस पर जय मां हिगलाज लिखा है भोपाल तरफ बेचने जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी दोराहा निरीक्षक रवीन्द्र चावरिया, उपनिरीक्षक विनिता विश्वकर्मा, सउनि विजय भाटी ,आर. अनिल मालवीय, सैनिक दिनेश के साथ फंदा मेन रोड पहुंचे बताये गये हुलिया के व्यक्ति पर निगाह रखी उसी समय एक मोटर सायकिल पर उक्त हुलिया का व्यक्ति सीहोर तरफ से आता दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका जाकर पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश सिसोदिया(कंजर) पिता सुरेश सिसोदिया निवासी ग्राम माधोपुर थाना सुंदरसी जिला शाजापुर का होना बताया तथा उक्त मोटर सायकिल को भोपाल बेचने जाना एवं ग्राम झरखेडा से चोरी करना बताया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया, बाइक जप्त कर, आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य मामलों मंे पूछताछ की जावेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!