वाहन उपलब्धता एवं डाकमत पत्र के संबंध में बैठक संपन्न
सीहोर 11 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए वाहन उपलब्धता एवं निर्वाचन ड्यूटी वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर को डाक मतपत्र के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त बस, ट्रक एवं टेक्सी आपरेटर एवं वाहन मालिक उपस्थित थे।
बैठक में नोडल अधिकारी डाकमत पत्र श्री आदत्यि जैन, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वारा वाहन मालिकों/बस ऑपरेटरों के डाकमत पत्र जारी करने के लिए ईपीक कार्ड, मतदाता सूची का सरल क्रमांक एवं भाग संख्या आदि की जानकारी 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बस मालिक/ऑपरेटर एवं स्कूल संचालकों को समय पर वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए साथ ही निर्वाचन के वाहनों का भुगतान समय अवधि में किया जाने हेतु बैंक पासबुक उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए। डाकमत पत्र के माध्यम से 23 मई तक वोट डालकर ड्रायवर/क्लीनर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे
Leave a Reply