सीहोर : वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा जिला प्रशासन को प्रदान किए 25 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर

वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा जिला प्रशासन को प्रदान किए

25 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर

सीहोर 11 अक्टूबर,2020

     वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी द्वारा कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की पहल पर 25 डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर जिला प्रषासन को उपलब्ध कराए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि उक्त प्रदान किए गए आक्सीजन सिलेण्डर जिले में स्थापित डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर एवं कोविड केयर हॉस्पिटल में उपयोग किए जाएंगे। सीएमएचओ ने वर्धमान के यूनिट हेड श्री टी.सी.गुप्ता का आभार मानते हुए कहा कि प्रदत्त सिलेण्डर कोविड-19 की लडाई में एक जरूरी कदम हैं जिससे गंभीर कोविड रोगियों की इलाज करने एवं उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री दिनेश केटी एवं सीएसआर अधिकारी श्री शोएब मिर्जा ने जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर प्रशासन को उक्त सिलेण्डर सौंपे।

error: Content is protected !!