सीहोर : वन कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

वन कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापनसीहोर। मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश दोहरे के नेृत्व में जिला सीहोर द्वारा प्राभारी मंत्री श्री आरिफ अकील को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि वन विभाग में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारियों को पिछले माह का वेतन अभी तक प्राप्त नही हुआ है। अधिकतर वन कर्मचारियों के होम लोन, पर्सनल लोन एवं बच्चों की स्कूल की फीस जमा करनी होती है। कर्मचारी द्वारा लोन की किश्ते एवं बच्चों की फीस समय से जमा नही कर पाने के कारण सभी कर्मचारियों पर पेनाल्टी लगती है। जिससे कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। सीहोर वन कर्मचारियों को पिछले 2 वर्ष से वर्दी एवं कर्मचारियों को अन्य मिलने वाली सामग्री का वितरण नही किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किये जाने पर अधिकरियों द्वारा वजट नही होने का हवाला देकर कर्मचारियों को टाल दिया जाता है। आज दिनांक तक पिछले 2 वर्षो की सामग्री कर्मचारियों को प्राप्त नही हुई। निवेदन किया गया है कि वेतन समय पर दिलवाने एंव कर्मचारियों को मिलने वाली वर्दी, जुते, मच्छर दानी एवं अन्य सामग्री शीघ्र अतिशीघ्र दिलाई जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से कमलेश दोहरे, महेन्द्र श्रीवास्त्व, आशीष सक्सेना, विजय शर्मा, हसीन अहमद, नवनीत टिमरई, विक्रांत चौधरी, विष्णुदत्त मिश्रा, शैलेश सिंह, ब्रजेश राठौर, दिपेन्द्र सिंह चौहान, कैलाश गौयल, रतनसिंह यादव, दिपेश राठौर, मनोज बामनिया आदि उपस्थित थे।