सीहोर : लोक सभा चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

लोक सभा चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा आज पुलिस लाईन सीहोर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजित किया गया जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त चौकी प्रभारीगण ने भाग लिया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्ही.व्ही.पेड मशीन के बारे में भी जानकारी दी गई ।
पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज भोपाल श्री के.बी.शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में जिले के सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के उद्देश्य से आसामाजिक तत्वों एवं गुण्डो, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही एवं स्थाई एवं गिरफतारी वारंट की तामील अधिक से अधिक करने के निर्देश दिये गये ।