Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवंकॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

6
Image

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवं

कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

सीहोर, 13 फरवरी2019

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे।

       प्रथम दल में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर श्री गोविन्द सिंह यादव-9826479773 एवं जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री नरोत्तम शर्मा-9029467546 रहेंगे। द्वितीय दल में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सहायक भू-अभिलेख सीहोर श्री हरिशंकर वर्मा-8109043553 एवं सहायक ग्रेड-2 भू-अभिलेख सीहोर श्री हेमराज मालवीय-9981472361 रहेंगे। तृतीय दल में राज 10 से प्रात:6 बजे तक सहा.ग्रेड-3 जिला योजना एवं सांख्य.अधिकारी सीहोर श्री एन.के.सिंगरोली-9893096131 एवं सहा.ग्रेड-3 जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर श्री राजेश शर्मा-9425023717 रहेंगे। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!