
लोकसभा निर्वाचन 2018 के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
सीहोर, 12 फरवरी, 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2018 को लेकर राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जा रहे व्यय से संबंधित व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों/शिकायतों/सूचनाओं पर तत्काल जांच व प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अधिकारियों को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से जिले के केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक की अनुमति तक उनके नियंत्रण व मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक वरिष्ठ संभागीय लेखा अधिकारी पीडब्ल्यू डी बुदनी श्री संजय कुमार, 157-आष्टा के लिए वरिष्ठ संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री हेमंत गोमे, 158-इछावर के लिए वरिष्ठ संभागीय लेखा अधिकारी जल संसाधन विभाग श्री अजय कुमार सक्सेना एवं 159-सीहोर के लिए वरिष्ठ संभागीय लेखा अधिकारी पीडब्ल्यूडी श्री संजय कुमा सिन्हा को नियुक्त किया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।