December 10, 2023 4:20 am

सीहोर: लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के परिप्रेक्ष्‍य में सीहोर पुलिस की कार्यवाहियॉ

सीहोर: लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के परिप्रेक्ष्‍य में सीहोर पुलिस की कार्यवाहियॉ .

        मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री व्ही. के. सिंह प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन.2019 को निष्‍पक्षए निर्भिक एवं शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैंए जिन्होने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानेए कानून एवं लोक शांति व्यवस्था स्‍थापित रखने के लिये लोकसभा निर्वाचन.2019 की तैयारियों के संबंध में समस्त पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों को विस्‍तार से  निर्देश जारी किये हैं।
        पुलिस मुख्‍यालयएभोपाल के उपर्युक्‍त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोनए भोपाल श्री जयदीप प्रसाद के दिशा.निर्देशन तथा उप पुलिस महानिरीक्षकएभोपाल ग्रामीण रेंजए   डॉण् आशीष के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस कप्‍तान श्री शशीन्‍द्र चौहान द्वारा जिले में हो रहे अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्‍यवस्‍था नियंत्रण  हेतु ए जन सामान्‍य में भयमुक्‍त वातावरण स्‍थापित करने के लिए अपराधियों एवं असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध कठोर  कदम उठाकर जिले में बढ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सतत प्रयास किये जा रहे हैं। 
        गौरतलब है कि वर्ष 2019 में जिले में  आदतन अपराधिेयों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिलाबदर के कुल 55  प्रकरण जिला दण्‍डाधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किये गये हैं जिन में से 11 प्रकरणों में अंतिम आदेश पारित किये जा चुके हैंए शेष सतत विचारण में  हैं। इसके अतिरिक्‍त जिले में एनण्एसण्एण् के अंतर्गत 02 प्रकरणों में 02 व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर न्‍यायालय पेश किया गया है । 
      इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन निष्‍पक्षएनिर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्ण संपन्‍न हो सके इस हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के तहत जिले में कुल 4718 प्रकरणों में 6681 व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही जाकर 4685 व्‍यक्तियों के विरूद्ध  अंतिम एवं 2852 व्‍यक्तियों को अंतरिम बाउण्ड ओव्हर कराया गया है । 
     स्‍थाई वारण्टियों की धरपकड हेतु जिले के समस्‍त थानों में कार्यवाही के साथ.साथ जिले में एक विशेष टीम का भी गठन किया गया हैए जिनके द्वारा कुल 228  स्थाई वारण्टों की तामीली करायी गई हैए वहीं शेष लंबित 52 स्‍थाई वारंटों को भी शीघ्रता से तामील कराये जाने के प्रयास जारी हैं। इसके अतिरिक्‍त माननीय न्‍यायालयों  द्वारा विभिन्न धाराओं में जारी गिरफतारी वारण्टों  में से 913 वारंट तामील कराये गये हैं जबकि मात्र 126 गिरफ्तारी वारण्ट वर्तमान तामीली हेतु लंबित हैए जिन्‍हे भी शीघ्रता से तामील कराया जा रहा है।  
    जिले में शराबखोरी रोकने  हेतु शराब माफिया एवं अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 611 प्रकरणों में 625 आरोपियों को गिरफतार करए 12575 लीटर अवैध मदिरा कीमती 36 लाख 22 हजार रूपये की जप्‍त की गई है ।
     इसके अतिरिक्‍त अवैध मादक पदार्थो के विरू़द्ध  कार्यवाही में 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 45 किग्रा गांजा कीमती 4ए80ए000 रूपये का जप्‍त करने में सफलता अर्जित की गई है। 
    मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के अंतर्गत जिले में 4439 प्रकरणों 4439 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 36 लाख 61 हजार 950रूपये का समन शुल्‍क वसूल किया गया है । जिसमें निर्धारित नम्‍बर प्‍लेटएहूटरएपोस्‍टर बैनर के विरूद्ध 906 प्रकरणों में 4लाख 83हजार 500 रूपये एवं वाहन की बाडी में अवैध परिवर्तन के अंतर्गत 36 वाहनों में 3लाख 60 हजार रूपये का समन शुल्‍क वसूला गया है। 
    अवैध शस्‍त्र के विरूद्ध  कार्यवाही में जिले में 201 प्रकरणों 201 आरोपियों को गिरफ्तार करए 15 आग्‍नेय शस्‍त्र एवं 186 हथियार जप्‍त किये गये है।
        जिले में संचालित एफएसटीध्एसएसटी टीमों द्वारा अभी तक 47 लाख 74 हजार दो सौ रूपये की नगदी वाहन चैकिंग के दौरान जप्‍त कर कार्यवाही की गई है । दूसरी ओर जिले में सम्‍पत्ति विरूपण के 18 मामले एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत 03 मामलों में कार्यवाही की गई है ।
    जिले में सामाजिक बुराई जुऑध्सट्टा में लिप्‍त 635 अपराधिक व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 17 लाख 48 हजार 12 रूपये जप्‍त  किये गये हैं। 
    शांति व्‍यवस्‍था स्‍थापित रखने एवं जन सामान्‍य में सुरक्षा एवं पुलिस के प्रति विश्‍वास की भावना विकसित करने के लिये सम्‍पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में सतत फ्लैग मार्च कराया जा रहा हैए जिले में जिला पुलिस बल विसबल एवं होमगार्ड को विभिन्‍न 22 चरणों में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाकरए 1526 पुलिस अधिध्कर्म को प्रशिक्षित किया जा चुका है।  
               पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में नवाचार के अंतर्गत चुनाव संबंधी आवश्‍यक निर्देशों का ग्‍लोसी पेपर पर लेमीनेटेड रंगीन ट्राईपेड छपवाया जाकर आरक्षक स्‍तर तक उपलब्‍ध कराया गया हैए ताकि उन्‍हे निर्वाचन के दौरान अपने कर्त्‍तव्‍य एवं अधिकारों का ज्ञान रहे। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों की डियूटी क्षेत्र से संबंधित थानाएपुलिस अधिकारीए सेक्‍टर एवं पुलिस मोबाईल आदि की जानकारी सुलभ हो सके इस हेतु एनण्आईण्सीण् के सहयोग से  एक एंड्राइड एप्‍लीकेशन तैयार कराया जा रहा है । 
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!