सीहोर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर मीडियाकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन को लेकर मीडियाकर्मियों को दिया प्रशिक्षण
सीहोर 08 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मीडियाकर्मियों के प्रतिनिधियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधान वैज्ञानिक एवं लोकसभा चुनाव जिला मास्टर ट्रेनर डॉ आर.सी.जैन द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन, संयोजन, विस्तृत कार्यप्रणाली का सैद्धांतिक, प्रायोगिक तथा विस्तृत नियमावली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन को चलाकर भी दिखाते हुए बताया कि मतदाता द्वारा किया गया मतदान पूर्णत: सुरक्षित है। मतदाता मतदान करने के तुरंत बाद अपने मत की पुष्टि वीवीपेट मशीन में पर्ची देखकर कर सकता है कि उसने किस प्रत्याशी हो वोट दिया है।
डॉ जैन ने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधन चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया साथ ही जिला व राज्य स्तरीय एमसीएमसी के दायित्वों और नियमावली की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ पंकज जैन, डॉ आर.के.जायसवाल, डॉ उदय डोलस, डॉ जी.के.नेमा, डॉ ए.के. चौधरी सहित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।