सीहोर : लूट के मामले में फरार दो आरोपी गिरफतार, आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर एवं एन.एस.ए के तहत कार्यवाही

लूट के मामले में फरार दो आरोपी गिरफतार, आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर एवं एन.एस.ए के तहत कार्यवाही    लोक सभा चुनाव शांति पूर्वक कराने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 185/19 धारा 394 भादवि में  आरोपी तवरेज, मो हफीज घटना दिनांक से फरार था । घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिंह चौहान द्वारा आऱोपी को गिरफतार करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के नेतृत्व मे, श्री मनोज मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर के साथ उनि शैलेन्द्र सिंह तोमर , सउनि रामसजीवन शर्मा , प्रआर 563 सुभाष कटारे , आर 475 सुनील जाट,  आर 266 चन्द्रभान सेन एवं सैनिक 380 नीरज की टीम गठित की गई। आरोपी की गिरफतारी हेतु  5000-5000 हजार के इनाम घोषित किये गये इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी कोतवाली मनोज मिश्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तवरेज एवं हफीज बाल बिहार  ग्राउंड के पास टीन शैड मे बैठे है  । सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा अपने हमराह बल उनि शैलेन्द्र सिंह तोमर सउनि रामसजीवन शर्मा प्रआर 563 सुभाष कटारे आर 475 सुनील जाट आर 266 चन्द्रभान सेन सैनिक 380 नीरज के रवाना हुए । बाल विहार ग्राउंड के टीन शैड में 02 लोग बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह बल की मदद से बमुश्किल पकड़े जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम तबरेज पिता बन्ने खां उम्र 45 साल निवासी पुख्ता मस्जिद के पास कस्वा सीहोर व मो. हफीज पिता मो. हुसेन उर्फ जदा उम्र 25 साल निवासी सिपाही पुरा कस्वा सीहोर बताये जो अपराध क्रमांक 185/19 धारा 394 के आरोपी होने से दौनों को गिरफ्तार किया जिनकी तलासी लेने पर दौनों आरोपीगणों के पास से एक एक लोहे की धारदार छुरी अपने पास रखे मिले आरोपियान को अपराध क्रमांक 185/19 धारा 394 भादवि में गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपी की जमा तलाशी लेने पर उनसे पास से अवेध रुपसे छुरी पाये गये आरोपियो को विरूद् धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यावाही की गई है।                 उल्लेखनीय है कि आरोपी तवरेज एंव मो हफीज दोनो  थाना कोतवाली सीहोर के निगरानी सुदा बदमाश है जिन्होने हाल ही मे फरियादी शादाब पिता रियाज खां उम्र 25 वर्ष निवासी शुगर फैक्ट्री बगला सीहोर के साथ  दिनांक 09.03.19 को रात्रि में लूट की घटना कारित की थी जो कि  घटना दिनांक से फरार चल रहे  थे । आरोपी तबरेज पिता बन्ने खां उम्र 45 साल निवासी पुख्ता मस्जिद के पास कस्वा सीहोर थाना हाजा का निगरानी शुदा, कुख्यात  बदमाश है जिसके विरूध्द कुल 43 अपराध जिनमे चोरी ,नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास , मारपीट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधो मे इसकी संलिप्तता है अपराधो की गंभीरता को  देखते हुए आरोपी के विरुध्द जिला बदर की कार्यवाही भी की गई थी तथा आरोपी के आपराधिक गतिविधियो मे सुधार हेतु समय समय पर 14 बार  प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगये है। तथा आरोपी मो. हफीज पिता मो. हुसेन उर्फ जदा उम्र 25 साल निवासी सिपाही पुरा सीहोर भी थाना हाजा  का निगरानी सुदा बदमाश है । जिसके विरूद्ध कुल 17 अपराध पंजीबध्द है । आरोपी तवरेज  के विरुध्द आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त होने के दोरान एनएसए के तहत कार्यवाही की जा रही है । अनावेदक मो हफीज के विरूद्ध जिला बदर के तहत प्रकऱण तैयार जिला दण्डाधिकारी  सीहोर के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!