सीहोर/रेहटी : मोबाइल चोर गिरफतार, 75800/-रूपये का माल बरामद

सीहोर/रेहटी : मोबाइल चोर गिरफतार, 75800/-रूपये का माल बरामद
रेहटी पुलिस ने मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफतार कर 75800/-रूपये मूल्य का माल बरामद करने में सॅलता प्राप्त की हैं । उल्लेखनीय हैं कि 08 अप्रैल-19 की रात्रि में रेहटी स्थित विंधेश्वर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी इस घटना में अज्ञात चोर 16 मोबाईल फोन, 40,000 रुपये नगद चोरी कर ले गया था । घटना की रिपोर्ट रामकृष्ण गौर निवासी मोगरा द्वारा की जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चौहान के निर्देशानुसार , अति. पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी बुदनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी द्वारा एक टीम गठित की गई। गठित टीम के दस्य उनि प्रभात गौड, प्रआर. राजेश यादव, आरक्षक मनोज यादव, विपिन जाट, नरेश द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पतारसी की जा रही थी । इसी दौरान 28-अप्रैल-19 की रात्रि में पुनः विंधेश्वर मोबाईल दुकान से एक एलसीडी तथा मोबाईल फोन, 500 रुपये नगद की चोरी हो गयी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदेही आरोपी शिवकुमार पिता रामप्रसाद निवासी पोपलिया बैतूल की तलराश की जाकर 29 अप्रैल-19 को मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिसके कब्जे से एक एलसीडी कीमती 35000/-रूपये, 06 मोबाइल फोन कीमती 40000 रुपये एवं 8 डमी मोबाईल 8000/-रूपये रुपये कुल कीमती 75800/-‘रूपये मूल्य करा माल बरामद किया गया । इस घटना में शामिल इसके अन्य दो साथी दादु उर्फ शिवा, अमरलाल की तलाश जारी हैं ।