सीहोर/रेहटी : पुलिस ने की जुआरियो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,एक लाख से अधिक का जुआ पकड़ा।

रेहटी पुलिस ने की जुआरियो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
दिनांक 04/10/20 को रेहटी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जुआ सट्टा एवं अवैध शराब संबंध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री शंकरसिंह पटेल अनु. अधिकारी पुलिस बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी श्री अरविन्द कुमरे द्वारा प्रधान आरक्षक पदमसिंह जादौन, राजेश यादव, सुमेर सिंह आरक्षक भुवनेश्वर सैनिक महेश कीर के साथ मुखबीर सूचना देलावाड़ी फॉरेस्ट नाके के पीछे जंगल में जुआ खेलते हुए कमलेश पिता प्रभुलाल 35 वर्ष निवासी अर्जुन नगर ओबेदुल्लागंज,. ब्रजेश पिता अरविंद राय 40 वर्ष निवासी देवटिया थाना नूरगंज जिला रायसेन,सतपाल पिता गोवर्धन 28 वर्ष निवासी मालिवायां, मुकेश पिता घुड़ीया सिंह 35 वर्ष निवासी मालिवायां, विक्की पिता प्रमोद जयसवाल 20 वर्ष निवासी ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन, हाकम सिंह पिता निर्भय सिंह गुर्जर 38 वर्ष निवासी मण्डसहाय थाना नूरगंज जिला रायसेन, सोनू नागर पिता चुन्नीलाल नागर 28 वर्ष निवासी देवटिया थाना नूरगंज जिला रायसेन को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से व फड़ से कुल नगदी 103800/-रूपये एवं 04 मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

error: Content is protected !!