सीहोर : रेहटी पुलिस ने अवैध 300 क्वाटर देशी शराब, मोटर सायकल के साथ किये जप्त, आरोपी गिरफतार

रेहटी पुलिस ने अवैध 300 क्वाटर देशी शराब, मोटर सायकल के साथ किये जप्त, आरोपी गिरफतार

      लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत रेहटी पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने ईमलाड़ा के आगे महागांव रोड से बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-3148 से 300 क्वाटर देशी शराब ले जाते हुये आरोपी ओमप्रकाश पिता रामवतार कुशवाह 25 साल निवासी ईमलाड़ा को गिरफतार जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
error: Content is protected !!