सीहोर : रेहटी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार

*रेहटी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भोपाल जोन भोपाल श्री उपेन्द्र जैन के निर्देशन में व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एस.पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी श्री अरविंद कुमरे द्वारा दिनांक 17/10/2020 को ग्राम मालीबायां तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सीबीजेड काले रंग की MP 04 MV 8668 को रोककर चेक किया तो वाहन के कोई कागजात नही पाये गये व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से चैक करने पर वाहन का असल रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 04 MV 3559 जो विक्रान्त रघुवंशी पिता अजीत रघुवंशी निवासी HIG – 17 शिवाजी नगर होशगाबाद रोड भोपाल के नाम रजिस्टर्ड होना पाया गया। चोरी की शंका पर उक्त वाहन को जप्त कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर धारा 41(1-4) जा.फौ. एवं 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। व्हीडीपी पोर्ट के माध्यम से जांच में उक्त वाहन थाना एम पी नगर, जिला भोपाल से चोरी होना पाया गया उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक पदम सिहं आरक्षक रामूलाल, राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।