नरवाई जलाने वाले पर कार्यवाही
थाना रेहटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम दिगवड़ में रहने वाले रामस्वस्प ने रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 04/04/2019 को सुबह करीब 11.00 बजे की बात है मैं चन्दपुरा वाले खेत पर था की मेरा पडोसी शंकरलाल पिता कचरुलाल निवासी दिगवाडा का आया और उसके खेत की नरवाई में आग लगा दी ओर भाग गया। आग अधिक फैलने के कारण आग पर हम लोगों द्वारा काबु नही पाया जा सका आग ज्यादा फैलने पर मेरे पडोसी, भाई सुंदरलाल, अजबसिंह , सुमनबाई एवं गाँव के अन्य लोग आ गये सभी ने मिल कर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग नही बुझी और मेरे खेत मे रखे करीब एक ट्राली गैहुँ के पुले जल गये । जिससे करीब 25000 हजार का नुकसान हो गया एवं कुछ आम तथा संतरे के पौधे भी जल गये हैं। आरोपी शंकरलाल पिता कचरूलाल निवासी दिगवाड़ ने जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से होने से आरोपी के विरूद्ध भादवि. की 188,427 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं ।
थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टा रखे आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सीहोर/रेहटी: नरवाई जलाने वाले पर कार्यवाही
by
Tags:
Leave a Reply