सीहोर/रेहटी : दीपदान के साथ जगमगाई मां नर्मदा ,गंगा की तर्ज पर मां नर्मदा की हुई महाआरती

माँ नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाईरेहटी तहसील के प्रसिद्ध , माँ नर्मदा के उत्तर तट आंवलीघाट में , माँ नर्मदा जयंती महोत्सव बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया।जहाँ महिलाओं और पुरुषों ने स्नान कर ओर दीप दान कर पुण्य लाभ कमाया । हजारो की संख्या में लोग पहुचे एवम जगह जगह लोगो ने हलवे का प्रसाद वितरीत किया।आवलीघाट पर सबने मां नर्मदा की महाआरती की गई। फिर आतिशबाजी के साथ श्रुदालओ ने दीप दान किया। आवलीघाट पर दिप दान के साथ एक अलग नज़ारा दिखने को मिला। पूरी नर्मदा नदी दीप से झिलमिल कर रही थी।