सीहोर : रेहटी,बुदनी एवं शाहगंज थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, 130 जवान हुये शामिल

रेहटी,बुदनी एवं शाहगंज थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, 130 जवान हुये शामिल
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में सोमवार को पुलिस जवानों ने जिले के थाना रेहटी,बुदनी, शाहगंज क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया । पुलिस जवानों ने रेहटी थाना अन्तर्गत बायॉ, चकल्दी, बुदनी के महुकंला, छैःघरा, ट्रायटेंट, ब्लाक तिराहा, कस्बा बुदनी, गाडरिया नाला, रामनगर, जोशीपुर एवं थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम नांदनेर, डोबी, शाहगंज, बक्तरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को तकरीबन 130 जवानों ने फ्लैग मार्च किया । उक्त फ्लैग मार्च के दौरान जवानों के साथ थाना रेहटी क्षेत्र में निरीक्षक रविन्द्र यादव एवं थाना स्टाफ तथा थाना बुदनी क्षेत्र में उनि. एम.पी. ठक्कर, थाना बुदनी स्टाफ एवं एसडीओपी श्री एस.एस.पटेल भी शामिल रहे थे तथा थाना शाहगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी अरूणा सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया ।

error: Content is protected !!