सीहोर : राष्ट्रीय राजमार्गं अमलाह में करेंगे उग्र आंदोलन किसानों ने दिया जिला प्रशासन को अल्टीमेटम

राष्ट्रीय राजमार्गं अमलाह में करेंगे उग्र आंदोलन
किसानों ने दिया जिला प्रशासन को अल्टीमेटम

सीहोर। बीमा राशि से वंचित इछावर तहसील के ग्राम अमलाहा के किसानों ने जिला प्रशासन को दो दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं करने पर राष्ट्रीय राजमार्गं अमलाह में उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दे दिया है।

किसानों ने बीते सप्ताह बीमा राशि बढ़ाकर 12 हजार रूपयें प्रति  एकड़ देने की मांग कलेक्ट्रेट पहुंचकर की गई थी लेकिन किसानों की मांग पर प्रशासन  के  द्वारा  कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस से नाराज किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखाया है। किसानों ने   डिप्टी कलेक्टर विष्णू  प्रसाद यादव को ज्ञापन दिया है। किसानों ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी केवल आश्वासन दिया है। अबतक खराब हुई सोयाबीन फसल की मामूली बीमा राशि मिली है। जिस  कारण आगामी 3 अक्टुबर शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्गं बस स्टेण्ड अमलाहा पर अपनी मांग को लेकर उग्र आंदोलन के तहत 11 बजे धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम करेंगे। ज्ञापन देने वालों  में  बलराम  सिंह,  लाकेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,  राम  सिंह, धमेंद्र सिंह,  मनोहर राठौर,  घीसीलाल,   अजब  सिंह,  निलेश  कुमार,  शेर सिंह,  जितेंद्र,  गब्बू लाल  जायसवा


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!