Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : मुनि संभव सागर जी सहित 11 मुनिश्री को आष्टा में शीत कालीन वाचना के लिए श्रीफल भेंट किया

113
Image

मुनि संभव सागर जी सहित 11 मुनिश्री को आष्टा में शीत कालीन वाचना के लिए श्रीफल भेंट किया

आष्टा। दिगम्बर जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल समाज अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रीमोड़ के नेतृत्व में तीर्थ क्षेत्र अकोदिया पर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री संभवसागर महाराज  सहित 11 मुनि राजो को आष्टा में शीत कालीन वाचना हेतु श्रीफल भेंट किया। दिगंबर जैन समाज के महामंत्री कैलाश चंद जैन चित्रलोक ने बताया कि मुनि संभव सागर जी महाराज सहित 11 मुनिराज ने चातुर्मास समाप्ति के पश्चात मंगल विहार कर आष्टा तरफ आने के संकेत दिए हैं।

                         मुनि श्री संभव सागर महाराज को श्रीफल भेंट करने के अवसर पर समाज के संरक्षकगण कैलाशचंद जैन, धनरूपमल जैन, मनोज पोरवाल, अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोड, उपाध्यक्ष रमेश जैन आदिनाथ महामंत्री कैलाशचंद जैन चित्रलोक, मुकेश बड़जात्या, मनोज जैन सुपर, पवन जैन, सुरेंद्र जैन शिक्षक, मनीष पोरवाल, पंकज अष्टपगा, संतोष जैन भंवरा, दिलीप लक्ष्यपति, श्रीपाल  जैन, गोपी श्रीमोड, विमल अजमेरा, सुनील जैन, आनंद पोरवाल, शारद जैन बिंदिया, सोहित जैन आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!