सीहोर : मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम संपन्न हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत किया चैक का वितरण

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम संपन्न
हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत किया चैक का वितरण
सीहोर 24 सितंबर,2020
गरीब कल्याण सप्ताह के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 सितंबर को मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम अर्न्तगत जिला मुख्यालय पर आवासीय खेलकूद संस्थान में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सीहोर श्री सुदेश राय ने की।
कार्यक्रम में ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ लेने वाले लगभग 300 हितग्राही उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उद्बोधित संदेश को सुनने के पश्चात अध्यक्ष द्वारा हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साह से कार्य करने एवं प्राप्त राशि को व्यापार में ही लगाने हेतु सुझाव दिया साथ ही उनके द्वारा हितग्राहियों का उत्साहवर्धन करने हेतु कहा कि यदि आप लोगों के द्वारा अपना व्यापार बहुत अच्छे से किया जाता है तो वह इसकी 5 गुना राशि मुख्य 3 हितग्राहियों को प्रदान करेंगे।
मुख्य अतिथि श्री करण सिंह वर्मा द्वारा भी अपनी ओर से अच्छा व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम के तहत 560 हितग्राहियों को 56 लाख राशि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना ब्याज के आपको व्यवसाय करने के लिए ऋण वितरण किया जा रहा है। आप विकास करते जाओ ईमानदारी से धंधा करों क्योंकि ईमानदारी से कार्य करेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी।
विधायक श्री राय ने स्ट्रीट वेंडरों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के रोजगार बंद हो गए थे इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शुरु की गई। जिससे कि व्यवसाय को पुन: जीवित किया जा सके। कार्यक्रम में स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान (आरसेटी)-सीहोर द्वारा डीडीयूजीकेवाय योजना अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर का प्रषिक्षण लेने वाले 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में अतिथियों को स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाये गये गोबर के पंचगव्य गमले एवं हर्बल साबुन सम्मान स्वरूप भेंट किये गये।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित श्री राजकुमार गुप्ता, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर आदि उपस्थित थे।