सीहोर : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 33 जिलों की 1584 नवनिर्मित संरचनाओं का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 33 जिलों की 1584 नवनिर्मित
संरचनाओं का किया लोकार्पण
सीहोर 11 अक्टूबर,2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना संक्रमण काल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 33 जिलों में नवनिर्मित 1584 भवन संरचनाओं का वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण किया। इन संरचनाओं में सीहोर जिले के 9 नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, 4 सामुदायिक भवन और 2 सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन शामिल हैं। कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुन्चा सनोबार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नवनिर्मित ग्रामीण संरचनाओं के लोकार्पण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रिमोट के माध्यम से 33 जिलों के कुल 106 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित 1584 भवन संरचनाओं का लोकार्पण किया। इन सर्वसुविधायुक्त संरचनाओं में 44 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख रुपये लागत के 262 सामुदायिक भवन तथा 27 करोड़ 59 लाख रुपये के 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर के भवन शामिल हैं। लोकार्पित भवनों में कटनी जिले के 1 करोड़ 25 लाख 43 हजार रुपये से नवनिर्मित 9 ग्राम पंचायत भवन, 48 लाख रुपये लागत के 4 सामुदायिक भवन और 4 लाख रुपये से निर्मित 2 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का भी लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम को जिला और विकासखण्ड स्तर के अलावा ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण ग्रामीणों ने देखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गांवों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। गांवों में शहरों जैसी सुविधायें विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आगामी तीन सालों में हर गांव के प्रत्येक घर में नलजल योजना का पेयजल और सबको पक्की छत का सहारा मुहैया कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने संबल योजना का क्रियान्वयन पुनः प्रभावी रुप से करना प्रारंभ किया है। योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर देना सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बेला की प्रधान विजय लक्ष्मी, भोपाल जिले की बैरसिया इजगिरी पंचायत के प्रधान प्रेमदयाल और खरगौन जिले की बरुद ग्राम पंचायत के प्रधान से सीधी बातचीत कर ग्राम विकास के कार्यों की जानकारी ली।