सीहोर : मास्टर टेनर्स एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

मास्टर टेनर्स एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण
सीहोर 25 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं लोकसभा निर्वाचन नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में जिले के आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज, बुधनी एवं सीहोर में कार्यरत समस्त मास्टर टेनर्स और बुधनी अनुभाग के सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन संबंध प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन एवं संयोजन के बारे में बताया गया साथ ही सभी मास्टर टेनर्स के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन हैंड्स ऑन करवा कर जरुरी प्रपत्रों को भरवाया गया और सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी मास्टर ट्रेनर्स एव बुधनी अनुभाग के सभी सेक्टर अधिकारियों ने समस्त जानकारियों को गंभीरता से समझा, सीखा और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से मतदान के दौरान आने वाली विशिष्ट परिस्थितियों के निदान से संबंधित पहलुओं को निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक रुप से मतदान संपन्न करने की जानकारी प्राप्त की।