सीहोर : मांझी समाज की उपजातियों को नही मिल रहा है लाभ सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ ने दिया ज्ञापन

मांझी समाज की उपजातियों को नही मिल रहा है लाभ
सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ ने दिया ज्ञापन
सीहोर। सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ और मध्य प्रदेश मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन मिश्रा को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रायकवार के नेतृत्व में का ज्ञापन दिया है। संघ ने उपजातियों ढीमर, भोई, कहार, केवट, मल्लाह, तुराह, रायकवार, कीर बाथम, सोंधिया को मांझी अनुसुचित जनजाति आदिवासी सूची में जोड़कर जाति प्रमाण पत्र देने की मांग प्रशासन से की है।
जनसुनवाई में जिलाध्यक्ष रेकवार ने एडीएम बीके चतुर्वेदी को बताया की कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में उक्त जातियों को पिछड़ा वर्ग सूची से बाहर कर मांझी अनुसुचित जनजाति आदिवासी सूची में समाहित करने का वादा किया है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। उक्त मांझी समाज की उपजातियां पिछड़ा वर्ग सूची में सरल क्रमांक १२ पर शामिल है जिस कारण उक्त जातियों के परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ के उपाध्यक्ष गेदालाल रायकवार, सचिव संतोष रायकवार महिला जिलाध्यक्ष रेखा रायकवार, मनोज बाथम, मनोहर रायकवार गोपाल रायकवार, संगठन मंत्री विजय रायकवार, अमित रैकवार, आकाश रायकवार, गणेश रायकवार, मनोज रैकवार, संदीप रेकवार, रोहित रेकवार, अनिल मांझी, सुधीर मांझी, शेलेंद्र मांझी संजय मांझी आदि ज्ञापन देने वालों में शामिल है।