Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : महिला बाल विकास विभाग ने मनाया गया बिटिया उत्सव

29
Image

महिला बाल विकास विभाग ने मनाया गया बिटिया उत्सव

सीहोर, 22 फरवरी2019

     भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर जिला तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर बालिकाओं का स्वागत तथा उनकी माताओं का सम्मान करने के उद्देश्य से बिटिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

      इसी क्रम मे ग्राम बरखेडी में मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती अंजू मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बिटिया उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की बालिकाओं का स्वागत तथा सम्मान हर स्तर पर होना चाहिये। उन्हे समाज की मुख्य धारा से जुड़ना होगा तभी सबका विकास होगा। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा हेतु उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलवाया। अतिथियों द्वारा बालिकाओं को ‍िखलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान किये गये।   

      बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री रामस्वरूप साहू ने कहा कि बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं कानूनों की जानकारी प्रदान की तथा बालक-बालिका दोनों को समान समझकर परिवार द्वारा उनकी देखभाल करनी चाहिये। लडका शिक्षित होगा तो एक ही कुल का नाम रोशन होगा जबकी लडकी शिक्षित होगी तो दो कुलो का नाम रोशन करेगी।

      इसी प्रकार ग्राम पंचायत थुनाकला में बिटिया उत्सव तथा महिला मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। तथा महिलाओं बालिकाओं संबंधी कानूनों की पाठ्य सामगी वितरीत की गई। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चन्द्र जैन, श्री अनिल सक्सेना, श्री जुगल किशोर, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल, विधिक सेवा से श्री जगदीश दुबे आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!