सीहोर : मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता तीसरा चरण रोमांचक मैच में नीमच को 0-1 से हराकर फाइनल की रेस में सबसे आगे

मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता तीसरा चरण
रोमांचक मैच में नीमच को 0-1 से हराकर फाइनल की रेस में सबसे आगे

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार को दोनों ही मैच कांटे की टक्कर के रहे। पहले मैच में सीहोर ने नीमच को और रतलाम ने बालाघाट को बड़े ही नजदीकी मुकाबले में 1-0 से हराकर शानदार खेला का प्रदर्शन किया। इस विजय श्री के साथ ही रतलाम ने तीन पाइंट हासिल किए है, वहीं सीहोर फुटबाल टीम छह पाइंट हासिल कर सुपर लीग के तीसरे चरण में टाप पर है। इसके अलावा बालाघाट टीम ने इस महत्वपूर्ण चरण में अभी तक खाता भी नहीं खोला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला मुकाबला नीमच और सीहोर के मध्य जबरदस्त रहा। दोनों टीमों ने मैच में गोल करने के कई मौके भुनाए, लेकिन सफल नहीं हो सके, हालांकि सीहोर टीम की ओर से स्ट्राइकर दुवेश कौशल ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के 29 वें मिनट पर एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। उसके बाद दोनों ही टीम के खिलाडिय़ों ने आक्रामक तेवर अपनाए थे, लेकिन नाकाम रहे। इस प्रकार सीहोर टीम ने नीमच को कांटे की टक्कर में 1-0 से हराकर फाइनल की रेस में टाप स्थान प्राप्त किया है आगामी मैच सीहोर का 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस मैच में सीहोर टीम की ओर से अनुराग लहोरे, अरुण भंडारी और अर्जुन गौतम ने नीमच टीम के खिलाडिय़ों को घेरे रखा और दूसरे छोर से पर आक्रामक तेवर रखते हुए टीम को पूरा सहयोग दिया। वैसे तो दुवेश कौशल ने मैच में एक मात्र गोल किया था, लेकिन पूरे मैच में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अरुण भंडारी को पहले मैच का मैन आफ मैच दिया गया।
इधर रतलाम ने बालाघाट को 1-0 से दी शिकस्त
वही शुक्रवार को एक अन्य मुकाबला रतलाम और बालाघाट के मध्य खेला गया। इस मैच में सुपर लीग मुकाबले में अभी तक जीत हासिल नहीं करने वाली बालाघाट की टीम ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन रतलाम के दिग्गज खिलाड़ी विदेश युवरंग ने मैच के 30 वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इस मैच में दोनों ही टीम आखिरी समय तक एक दूसरे पर भारी रही, लेकिन अंत में रतलाम ने बालाघाट पर पर 1-0 से जीत हासिल कर तीन पाइंट हासिल किए है। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रतलाम के जर्सी नंबर 12 विदेश युवरंग को दिया एआईएफएफ इंडियन फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन गौतमकार,  जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, मनोज दीक्षित मामा ने मैन ऑफ द मैच दिया साथ ही सीहोर टीम ने जबरदस्त नीमच की टीम को मात दी। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, चेयरमैन अखिलेश राय, शशांक सक्सेना, कमलेश अग्रवाल, मोहन चौरसिया, हिमांशु राय, विनोद जैन, कल्ली भाई, जयराम बिन्नू एवं खेल संघ ने सीहोर की जीत पर हर्ष व्यक्त किया। शुक्रवार को मैच के निर्णायक ज्योति गौर, अतुल तिवारी, सदानंद ठाकुर,  मोहम्मद  रईस अहमद, मनोहर इक्वल कुरैशी, नजीर खान, रोशन पाठक आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!