19-भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक ने किया
सीहोर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी बैठक भी ली
सीहोर 27 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सीहोर जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा करने 19-भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी शनिवार को सीहोर पहुंची। उन्होंने स्ट्रांग रूम, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर सहित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रीमती बी.महेश्वरी ने निर्वाचन संबंधी कार्यों के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। स्वीप, व्यय-लेखा, मद्य निषेध, संचार, प्रचार-प्रसार, डाकमत-पत्र, पुलिस आदि के नोडल अधिकारियों से जिले में अब की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा ने सामान्य प्रेक्षक को ईवीएम व वीवीपेट मशीन के संचालन की विस्तार से जानकारी दी।
Leave a Reply